June 13, 2024


Arang Accident Breaking : आरंग- पारागांव के पास दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक डीजल टैंक ट्रक में घुसी, युवक की मौके पर मौत


आरंग। Arang Accident Breaking : आरंग पारागांव  के पास दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां मोटर साइकिल डीजल टैंक ट्रक में घुस जाने से घटना स्थल पर युवक की मौत हो गई। शव को तत्काल सीएचसी आरंग भेजा गया। फिलहाल अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है, मायके पर पहुंची पुलिस ने मार्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजवा दिया है।भीड़ को हटाकर बाधित यातायात को चालू कराया गया है। 


इस खबर पर अपडेट जारी है....



Related Post

Advertisement

Trending News