October 14, 2022


पुलिस का जुआरियों पर एक्शन, अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई, 11 गिरफ्तार


बिलासपुर : CG Crime : पुलिस की एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम ने दो अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 72 हजार रुपए और आठ बाइक जब्त किया गया है।


एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी हरविंदर सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि कोनी थाना क्षेत्र के पौंसरा के खार में जुआरियों का मजमा लगा है। जानकारी मिलते ही उन्होंने अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर मौके पर दबिश दी। वहां पहुंचने से पहले ही जुआरियों को पुलिस के आने की खबर मिल गई। जिसके कारण ज्यादातर जुआरी पुलिस को चकमा देकर खेत की ओर भाग निकले।


पुलिस ने फड़ से 61 हजार रुपए और 8 बाइक जब्त कर कोनी पुलिस को सौंप दिया। पकड़े गए जुआरियों में हेमूनगर के संजय सिंह (50), जलसो निवासी प्रखर वर्मा (21), तारहबाहर के अनिल महतो (36), रांक निवासी मुकेश कुमार महरा (26) शामिल है।


वहीं सरकंडा पुलिस ने भी चिंगराजपारा सूर्या चौक में दबिश देकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया है। चौक के पास पुलिस के पहुंचने की खबर लगते ही कई जुआरी भाग गए।

वहीं पकड़े गए जुआरियों में देवनंदन नगर निवासी गौतम डिंडा, गुलाब नगर निवासी लक्ष्मी राठौर, दीपक कुमार गंधर्व, लिंगियाडीह निवासी भारत राम सूर्यवंशी, पौंसरा निवासी कुलदीप सिंह, लिंगियाडीह के कल्लू यादव, गीतांजली सिटी फेस-2 निवासी आर्यन सिंह शामिल हैं। उनके पास से 11 हजार 120 रुपए जब्त किया गया है।



Related Post

Advertisement

Trending News